क्या आपने ऐसा डायनासोर देखा, जिसके हर दो महीने बाद आ जाते थे सारे नए दांत

हिन्द महासागर में अफ्रीका के पूर्वी तट पर स्थित द्वीपीय देश मैडागास्कर में करीब सात करोड़ साल पहले ऐसे मांसाहारी डायनासोर रहते थे, जिनके हर दो महीने बाद नए दांत आ जाते थे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
क्या आपने ऐसा डायनासोर देखा, जिसके हर दो महीने बाद आ जाते थे सारे नए दांत

डायनासोर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

हिन्द महासागर में अफ्रीका के पूर्वी तट पर स्थित द्वीपीय देश मैडागास्कर में करीब सात करोड़ साल पहले ऐसे मांसाहारी डायनासोर रहते थे, जिनके हर दो महीने बाद नए दांत आ जाते थे. ‘प्लोस वन’ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, मजुनगासौरस नाम के डायनासोर के हर दो महीने बाद नए दांत उग आते थे. अन्य मांसाहारी डायनासोरों की तुलना में इस प्रजाति के डायनासोर में यह दर दो से 13 गुना ज्यादा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःराजस्थान: कोटा में 48 घंटे के अंदर 9 और बच्चों की मौत, मरने वालों की संख्या 100 के पार

अध्ययन में बताया गया है कि इस प्रजाति के डयानसोरों के पुराने दांत जल्द गिर जाते थे. ऐसा शायद इसलिए होता था क्योंकि वे हड्डियां भी खा जाते थे. शोधार्थियों में अमेरिका की एडेल्फी विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी शामिल थे. यह अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों ने डायनासोर के दांतों के जीवाश्म के जरिए दांत की सूक्ष्म वृद्धि की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि दांतों पर वृद्धि रेखाएं पेड़ के वलय के समान हैं और यह साल में एक बार जमा होने के बजाय रोज जमा होती थी.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में इंडिया गेट के पास भारी जाम लगने के बाद बंद किए गए पांचों मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया

शोध के सह लेखक और विश्वविद्यालय के माइकल डी डीइमिक ने बताया कि हड्डियों को खाने के लिए मजबूत दांतों की जरूरत होती है, लेकिन मजुंनगासौरस के दांत मजबूत नहीं थे. इसलिए जल्द ही उनके दांत गिर जाते थे और नये दांत आ जाते थे. अध्ययन दल में शामिल वैज्ञानिकों ने बताया कि जल्द आने वाले दांतों ने मजुनगासौरस डायनासोर को शार्क और बड़े तथा शाकाहारी डायनासोर की श्रेणी में ला दिया.

Source : Bhasha

dinosaur Dinosaurs News Dinosaur Teeth
      
Advertisment