अमेरिका में इमरान खान के डिजाइनर सूट पर उठे सवाल, पत्नी बुशरा बीबी ने दिया ये जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका में जिन कपड़ों को पहना, उन्हें लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तरफ यह दावा किया गया है कि यह कपड़े इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक आम दर्जी से सिलवाए.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
अमेरिका में इमरान खान के डिजाइनर सूट पर उठे सवाल, पत्नी बुशरा बीबी ने दिया ये जवाब

इमरान खान का अमेरिका दौरा (फोटो-IANS)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका में जिन कपड़ों को पहना, उन्हें लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तरफ यह दावा किया गया है कि यह कपड़े इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक आम दर्जी से सिलवाए. लेकिन एक महंगे डिजाइनर स्टोर के कुछ और दावे ने मामले को पेचीदा बना दिया है. इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व अन्य अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान परंपरागत पाकिस्तानी सलवार कमीज और अपनी पसंदीदा पेशावरी चप्पल पहनी थी. इमरान के नजदीकियों का कहना है कि इमरान ने साधारण कपड़े पहने और इसे कम सिलाई लेने वाले दर्जी से सिलवाया गया था.

Advertisment

और पढ़ें: 1 रोटी की कीमत आप क्या जानों इमरान बाबू, आप तो कंगाल पाकिस्तान के PM हो

लेकिन, इस्लामाबाद स्थित परिधानों के लग्जरी स्टोर 'मोहतरम' ने अपनी पीठ थपथपाते हुए बताया कि उसने प्रधानमंत्री के लिए सात सलवार कमीज सिली थीं. यह डिजाइनर स्टोर कहीं से भी सस्ता नहीं माना जाता. यहां एक सामान्य सलवार कमीज सूट कम से कम सोलह हजार पाकिस्तानी रुपये में मिलता है. अगर ऊपर से जैकेट पहनना हो तो, उसका चार्ज अलग होता है और वह भी कुछ कम नहीं होता.

अभी यह साफ नहीं है कि 'मोहतरम' ने जिन कपड़ों को सिलने का दावा किया है, इमरान ने अमेरिका में वही कपड़े पहने थे या नहीं. जब डिजाइनर स्टोर के सीईओ फहद सैफ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

एक अन्य महंगे स्टोर 'ला फैबरिका' ने भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री के लिए वेस्टकोट उसी ने बनाई थी. लेकिन, उसने भी यह साफ नहीं कहा है कि उसकी तैयार वेस्टकोट ही इमरान ने अमेरिका में पहनी थी.

और पढ़ें: दवाइयों के लिए भी भारत का मोहताज है कंगाल पाकिस्तान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

प्रवासी पाकिस्तानियों के मामलों व मानव संसाधन मामलों में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जुल्फी बुखारी ने डिजायनर कपड़ों की बात को खारिज करते हुए कहा कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने खुद इन कपड़ों को खरीदा था और ऐसे स्थानीय दर्जी से सिलवाया था जो सिलाई अधिक नहीं लेता.

बुखारी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री कभी भी डिजायनर कपड़ों में न रुचि लेते हैं, न ही पहनते हैं, खासकर अपने साधारण सलवार कमीज के मामले में. जो कोई डिजायनर कपड़ों का श्रेय लेना चाह रहा है वह न सिर्फ यह कि झूठा है बल्कि धोखेबाज भी है.'

Designer clothes World News US America imran-khan pakistan Bushra Bibi
      
Advertisment