Advertisment

प्रिंसेस डायना की फोर्ड एस्कॉर्ट 850 हजार डॉलर में हुई नीलाम

आरएस टर्बो सीरीज 1 सामान्यतः सफेद रंग में आती थी, लेकिन शाही परिवार के सुरक्षा दस्ते के आग्रह पर इसे काले रंग में खासतौर पर प्रिंसेस डायना के लिए बनाया गया था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Diana

खुद कार ड्राइव कर राजकुमारों संग सैर पर जाती थीं लेडी डायना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अगले सप्ताह 31 अगस्त को प्रिंसेस डायना की मार्ग दुर्घटना में हुई असमय मौत के 25 साल हो जाएंगे. पेरिस में अपने प्रेमी डोडी अल फयाद के साथ लिमोजिन में सवार लेडी डायना के ड्राइवर ने पेपाराजियों से बचने के लिए कार भगाई, जो नियंत्रण से बाहर होकर एक सुरंग में खंभे से जा टकराई. लेडी डायना (Princess Diana) को आलीशान कारों का भी शौक था और वे फोर्ड एस्कॉर्ट (Ford Escort) आरएस टर्बो सीरीज 1 को बेहद चाव से चलाती थी. उन्हें इस कार में अपने बेटों के साथ कई बार देखा गया, जिसे वे खुद ड्राइव कर रही होती थीं. अब यही कार लंदन के सिल्वरस्टोन रेसिंग सर्किट में एक अनजान शख्स ने 724,500 पौंड की भारी भरकम राशि दे नीलामी (Auction) में खरीदी है. 

शौक से ड्राइव करती थीं प्रिंसेस डायना
सिल्वरस्टोन की वेबसाइट में फोर्ड एस्कॉर्ट को प्रिंसेस ऑफ वेल्स की आखिरी फोर्ड एस्कॉर्ट बतौर उल्लेखित किया गया है. वेबसाइट के मुताबिक इस कार को लेडी डायना ने 23 अगस्त 1985 से 1 मई 1988 तक चलाया था. लेडी डायना को इस फोर्ड एस्कॉर्ट में अक्सर चेल्सी और केंसिंग्टन की सड़कों पर देखा गया, जिसमें कई बार उनके साथ दोनों बेटे भी पीछे की सीट पर होते थे. यूं तो राजकुमारी डायना के पास एक से बढ़कर एक रॉयल और लग्ज़री कारें थीं, लेकिन निजी तौर वह फोर्ड में सफर करना पसंद करती थीं. लेडी डायना ने फोर्ड को यह कार वापस करने से पहले इसके जरिये 6,800 मील का सफर तय किया था. 

publive-image

यह भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- भारत के इस प्रस्ताव को 70 देशों का मिला समर्थन

सफेद के बजाय काले रंग में बनाई गई थी फोर्ड एस्कॉर्ट
वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक इस फोर्ड के बाद कई और मालिक हुए और अंततः यह वापस फिर फोर्ड के पास पहुंच गई.  इसे शनिवार को हुई नीलामी में बेचा गया, जिसे एक अनजान शख्स ने भारी-भरकम राशि पर खरीदा. गौरतलब है कि आरएस टर्बो सीरीज 1 सामान्यतः सफेद रंग में आती थी, लेकिन शाही परिवार के सुरक्षा दस्ते के आग्रह पर इसे काले रंग में खासतौर पर प्रिंसेस डायना के लिए बनाया गया था. सिल्वरस्टोन नीलामी में आए कार विशेषज्ञ आर्वल रिचर्ड्स के मुताबिक एक राजकुमारी बतौर लेडी डायना का यह कार खुद चालाना वास्तव में एक साहसी कदम था.

HIGHLIGHTS

  • 1985 से 1988 के बीच रही थी लेडी डायना के पास फोर्ड एस्कॉर्ट
  • चेल्सी और केंसिंग्टन की सड़कों पर अक्सर बेटों के साथ देखी गईं
  • 31 अगस्त को डायना की असमय मौत को 25 साल हो जाएंगे
डोडी अल फयाद सिलवरस्टोन प्रिंसेस डायना Silverstone पेरिस auction फोर्ड एस्कॉर्ट Tragic Death Princess Diana लेडी डायना दुखद मौत Ford Escort Lady Diana नीलामी
Advertisment
Advertisment
Advertisment