पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को राष्ट्रहित में घर में नजरबंद किया गया है। पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रहित में लिए गए नीतिगत फैसले के तहत हाफिज सईद को नजरबंद किया गया है।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मीडिया ब्रीफ्रिंग के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पाक युद्ध नहीं चाहता है। साथ ही जोड़ा कि इसे पाकिस्तान की कमजोरी न समझी जाए।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ गफूर ने मीडिया के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि हाफिज को विदेशी दबाव के बाद नजरबंद किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः हाफिज सईद की नजरबंदी पर भारत का पाकिस्तान को जवाब, इतने से नहीं चलेगा काम
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान में नजरबंद आतंकी हाफिज सईद ने वीडियो जारी कर मोदी-ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार
इसे भी पढ़ेंः हाफिज सईद ने पाकिस्तान में आतंक के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार
Source : News Nation Bureau