Advertisment

जासूस हत्या मामले पर रूस ने ब्रिटेन को चेताया, कहा- आग से खेल रहा है, पछताना पड़ेगा

रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने के मामले में ब्रिटेन के साथ विवाद और बढ़ गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जासूस हत्या मामले पर रूस ने ब्रिटेन को चेताया, कहा- आग से खेल रहा है, पछताना पड़ेगा
Advertisment

रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने के मामले में ब्रिटेन के साथ विवाद और बढ़ गया है।

रूस के एम्बेस्डर वसिलि नेबेंजिया ने सुरक्षा काउंसिल की बैठक में कहा कि ब्रिटेन उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी कहानियां गढ़ रहा है।

नेबेंजिया ने चेतावनी देते हुए कहा ब्रिटेन आग से खेल रहा है और बाद में इसके लिए उसे अफसोस जताना पड़ेगा।

नेबेंजिया ने कहा, 'जिस किसी ने भी ब्रिटेन के टीवी शो देखे हैं वो जानते होंगे कि किसी को खुलेआम और खतरनाक तरीकों से कैसे मारा जाता है। उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों रूस किसी पर ऐसा खतरनाक हमला खुलेआम क्यों करेगा।'

मॉस्को ने हमले के बारे में चर्चा करने के लिए खुद सिक्युरिटी काउंसिल की स्पेशल मीटिंग बुलाई है।

बैठक के दौरान रूस के एम्बेस्डर नेबेंजिया ने ब्रिटेन के आरोपों को बेबुनियाद और बिना किसी प्रमाण का बताया।

यह भी पढ़ें: पाक-अफगान के बीच टेंशन कम करने अफगानिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के PM अब्बासी

उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन रूस के खिलाफ प्रोपोगेंडा वॉर शुरू करना चाहता है।

वहीं यूएन में ब्रिटेन की एम्बेस्डर केरेन पियर्स ने रूस पर यूएन जैसी संस्था के आदेशों ना मानने का आरोप लगाया।

पियर्स ने कहा, 'रूस की यूलिया से मिलने की मांग पर अभी विचार किया जा रहा है। हम यूलिया के जवाब का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हमें उनकी मर्जी का भी ध्यान रखना होगा।'

बुधवार को रूस ने मामले की जांच साथ करने के लिए ब्रिटेन को प्रस्ताव दिया था। हालांकि, केमिकल वेपन्स पर लगाम लगाने वाली संस्था ने इस योजना के खिलाफ वोट किया था।
आपको बता दें कि सर्गेइ स्क्रिपल रूस के पूर्व जासूस रह चुके हैं।

सर्गेइ स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया 4 मार्च को दक्षिणी इंग्लैंड में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर एक बेंच पर बेहोशी की हालत में पाया गया था।

पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई थी, जहां उन्हें जहर नोविचोक के असर में पाया गया था। इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने आरोप लगाया था कि यह सारा काम रूस के जासूसों की है।

यह भी पढ़ें: पाक-चीन की सीमाओं पर भारतीय वायुसेना करेगी सबसे बड़ा युद्धाभ्यास

Source : News Nation Bureau

UK russia Sergey Scripple Detective dispute
Advertisment
Advertisment
Advertisment