/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/16/49-Taliban.jpg)
आतंकवादी समूह तालिबान
संयुक्त राज्य सेना के जनरल जोसेफ एल के अनुसार अमेरिका के दबाव डालने के बावजूद पाकिस्तान सरकार अब भी अफगानिस्तान के साथ लगी सीमा पर आतंकवादी समूह तालिबान का समर्थन कर रही है।
वाशिंगटन टाइम्स के मुताबिक, सीनेट सशस्त्र सेवा समिति ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान जब तालिबान के खिलाफ पाकिस्तानी समर्थन के बारे में पूछा गया तो जनरल वीटेल ने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि हम उन क्षेत्रों में निर्णायक बदलावों को देख रहे हैं। लेकिन मैं हम अपने साथी देश के साथ इस पर तेजी से कार्य कर रहे हैं।'
अफगानिस्तान में हालिया तालिबान हमलों की बढ़ोत्तरी पर वीटेल ने कहा, 'इस क्षेत्र में पाकिस्तान का समर्थन होना एक बड़ा पहलू है जिस कारण तालिबान के हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है।'
यह भी पढ़ें: अमेरिका में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास फुट ओवर ब्रिज गिरा, कई लोगों की मौत
वाशिंगटन टाइम्स ने एक खुफिया स्रोत का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया है कि अफगान सीमा पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) ने तालिबान के लिए अपना गुप्त समर्थन जारी रखा हुआ है।
स्रोत के अनुसार तालिबान का शीर्ष नेतृत्व पश्तून अब्द, गुलिस्तान और उसके आस-पास के इलाकों में काफी सक्रिय है।
स्रोत ने आगे कहा कि स्थानीय पुलिस को अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाने वाले तालिबान आतंकियों को रोकने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें: राजनयिक उत्पीड़न मामला: पाक ने पूछताछ के लिए भारत में रह रहे उच्चायुक्त को वापस बुलाया
Source : News Nation Bureau