Advertisment

ट्रंप ने उ.कोरिया को अब भी माना ख़तरा, नेशनल इमरजेंसी एक साल बढ़ाई

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि जब तक परमाणु निरस्त्रीकरण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक वह अधिकतम दबाव बनाने का अभियान जारी रखेंगे और उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई भी प्रतिबंध नहीं हटाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप ने उ.कोरिया को अब भी माना ख़तरा, नेशनल इमरजेंसी एक साल बढ़ाई

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को अब भी अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरा बताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि जब तक परमाणु निरस्त्रीकरण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक वह अधिकतम दबाव बनाने का अभियान जारी रखेंगे और उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई भी प्रतिबंध नहीं हटाएंगे।

इसके साथ ही ट्रंप ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्तर कोरिया को गंभीर खतरा मानते हुए उस पर लंबे समय से लगे आर्थिक प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है। इन आर्थिक प्रतिबंधों में उत्तर कोरिया की अमेरिका में संपत्तियों को फ्रीज भी किया गया है।

समाचार पत्र 'द वाशिंगटन पोस्ट' के मुताबिक, 12 जून को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक मुलाकात के बावजूद ट्रंप ने शुक्रवार को एक आधिकारिक घोषणा में प्रतिबंध लगाए रखने को मंजूरी दी।

ट्रंप ने शुक्रवार को जिस घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया, उसके तहत उत्तर कोरिया पर एक साल तक कठोर आर्थिक प्रतिबंध जारी रहेंगे।

ट्रंप ने घोषणापत्र में कहा, 'कोरियाई प्रायद्वीप पर हथियार के प्रयोग, प्रसार और जोखिम के मद्देनजर (और उत्तर कोरियाई सरकार की गतिविधियों व नीतियों के मद्देनजर) राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए उत्तर कोरिया अभी भी असामान्य और असाधारण खतरा बना हुआ है।'

गौरतलब है कि 12 जून को ट्रंप ने सिंगापुर में किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी। इस वार्ता के बाद उत्तर कोरियाई नेता परमाणु निरस्त्रीरकण के लिए राजी हो गए थे।

इतना ही नहीं ट्रंप ने इस बातचीत के बाद ट्वीट कर लिखा था, 'उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए ख़तरा नहीं है, आज की रात अच्छे से सोइए।'

और पढ़ें- उत्तर और दक्षिण कोरिया में फिर से मिलेंगे युद्ध में बिछड़े परिवार

Source : News Nation Bureau

Nuclear Threat US Donald Trump North Korea Trump
Advertisment
Advertisment
Advertisment