अमेरिका में डेनवर के रेस्त्रां में अब चैन से पीयें गांजा

डेनवर बना गांजे के इस्तेमाल करने वाला अमेरिका का पहला शहर

डेनवर बना गांजे के इस्तेमाल करने वाला अमेरिका का पहला शहर

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अमेरिका में डेनवर के रेस्त्रां में अब चैन से पीयें गांजा

डेनेवर,  बार और रेस्त्रां में गांजे के इस्तेमाल करने की इजाजत पाने वाला अमेरिका का पहला शहर बन गया है। हालांकि अभी भी इनडोर स्मोकिंग की इजाजत नहीं दी गयी है, ऐसे में केवल आउटडोर बार मे ही गांजा पीने  को मिलने की संभावना है। हालांकि पब्लिक में इसके प्रयोग को लेकर कोलोर्डो नियम स्पष्ट नहीं है।

Advertisment

एपी के मुताबिक पिछले सप्ताह के चुनाव के बाद मंगलवार को प्रोपोजिशन 300 कानून को विजयी घोषित कर दिया गया, हालांकि अधिकारियो का कहना है कि कुछ मतपत्रो को अभी तक गिना नहीं गया है।

इसे भी पढ़े: जानें कब और कैसे मिला है अमेरिका में वोटिंग का हक़

वांशिगटन के अलावा अमेरिका में तीन-चार जगहों पर गांजा पीना कानूनन वैध है। इस पहल की शुरूआत करने वाले स्टेट रिप्रिज़ेनटिव जोनाथन सिंगर ने बताया कि इसका इस्तेमाल बार और रेंस्त्रा के अलावा किसी पार्क, होटल और कहीं अन्य जगहों पर नहीं करा जा सकता है।

HIGHLIGHTS

  • डेनेवर में बार और रेस्त्रां ने मारीजुआना के इस्तेमाल की इजाजत 
  •  इनडोर स्मोकिंग की इजाजत नहीं दी गयी है।

Source : News Nation Bureau

marijuana Denver bars and restaurants
      
Advertisment