US President Polls 2020: कमला हैरिस ने शुरू किया चुनाव अभियान, डोनाल्ड ट्रंप पर बोला हमला

कैलिफॉर्निया के ओकलैंड में चुनाव अभियान का बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला.

कैलिफॉर्निया के ओकलैंड में चुनाव अभियान का बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
US President Polls 2020: कमला हैरिस ने शुरू किया चुनाव अभियान, डोनाल्ड ट्रंप पर बोला हमला

कमला हैरिस

2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. कमला हैरिस अमेरिका की कैलिफॉर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेटर हैं. कैलिफॉर्निया के ओकलैंड में चुनाव अभियान का बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के इस कदम से मिलेगा ट्रैफिक जाम से निजात

चुनावी अभियान शुरू करते ही उन्होंने ट्रंप की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और उनकी मेक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा पर प्रस्तावित दीवार पर सवाल खड़े किए. कमला हैरिस ने ट्रंप की इस नीति को मध्ययुगीन घमंड परियोजना का नाम दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा : जींद में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत 21 उम्‍मीदवार मैदान में

गौरतलब है कि बीते 21 जनवरी को कमला हैरिस ने घोषणा की थी कि वे 2020 में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी. कमला पहली अफ्रीकन-अमेरिकी महिला हैं, जो 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगी. बता दें कि कमला पहली डेमोक्रेट नहीं हैं जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इनसे पहले तुलसी गबार्ड ने घोषणा की थी कि वे ओवल दफ्तर की दौड़ में शामिल होंगी.

Source : News Nation Bureau

us president polls 2020 California Donald Trump Democratic Party Kamala Harris
Advertisment