लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के भारत के फैसले को चीन ने किया नामंजूर

भारत की ओर से लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि यह कदम उसकी क्षेत्रीय संप्रभुता के खिलाफ है.

भारत की ओर से लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि यह कदम उसकी क्षेत्रीय संप्रभुता के खिलाफ है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के भारत के फैसले को चीन ने किया नामंजूर

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुवा चुनयिंग (फाइल फोटो)

भारत की ओर से लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि यह कदम उसकी क्षेत्रीय संप्रभुता के खिलाफ है. चीन ने भारत को सावधानी बरतने और सीमा मुद्दे को जटिल न बनाने की हिदायत दी है. चीन की ओर से कहा गया, "चीन ने हमेशा भारत के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में स्थित चीन-भारत सीमा के पश्चिमी खंड में भारतीय पक्ष पर आपत्ति जताई है. यह स्थिति दृढ़ व अटल है और किसी भी तरह से कभी नहीं बदली है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः संसद के पहले सत्र में रिकॉर्ड 36 बिल पास, सबसे ज्‍यादा बजट और सबसे कम युवा मामलों पर चर्चा

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुवा चुनयिंग ने जम्मू-कश्मीर में भारत द्वारा किए गए बदलावों पर कहा, "हाल के दिनों में भारतीय पक्ष ने अपने घरेलू कानूनों को इस तरह से संशोधित किया है, जिससे चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता को कमजोर किया जा सके. यह अस्वीकार्य है." उन्होंने कहा, "हम भारतीय पक्ष से सीमा मुद्दे पर सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं, ताकि दोनों पक्षों के बीच पहुंचे संबंधित समझौतों का सख्ती से पालन किया जा सके और सीमावर्ती मुद्दे और न उलझें नहीं."

यह भी पढ़ेंः जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा-370 हटने के बाद POK से उठी ये बड़ी मांग, जानें क्या

भारत ने मंगलवार को घोषणा की कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को खत्म किया जा रहा है. इसके तहत राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 खत्म कर दिया गया है. साथ ही राज्यसभा के साथ लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पास हो गया है.

Source : आईएएनएस

Article 35A Jammu and Kashmir Article 370 china Ladakh
Advertisment