2 साल पहले लापता मलेशियाई विमान MH370 के 'विंग्स' मिले

साल 2014 के मार्च में लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 के मलबे का टुकड़ा मिलने का दावा किया गया है।

साल 2014 के मार्च में लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 के मलबे का टुकड़ा मिलने का दावा किया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
2 साल पहले लापता मलेशियाई विमान MH370 के 'विंग्स' मिले

फाइल फोटो

साल 2014 के मार्च में लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 के मलबे का टुकड़ा मिलने का दावा किया गया है। मलेशिया के परिवहन मंत्री लिया तिओंग लाई ने बयान जारी कर कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के जांच और विश्लेषण में पाया गया है कि यह टुकड़ा लापता विमान के पंख के निचले हिस्सा का है।

Advertisment

गौरतलब है कि बोइंग 777 कुआलालंपुर से बीजिंग जाने के दौरान बीच रास्ते से ही गायब हो गया था। इससे पहले भी  विमान के दो टुकड़े लापता जेट के होने की पुष्टि हुई थी। इसमें से पहला टुकड़ा जुलाई 2015 में रीयूनियन द्वीप के पास जबकि दूसरा तंजानिया के तट के करीब पेंबा द्वीप के किनारे मिलेने का दावा किया गया था

लापता विमान में क्रू मेंबर सहित करीब 239 यात्री सवार थे। मलेशिया सरकार ने लापता विमान को खोजने के लिए दो साल से तलाशी अभियान चला रखा है।

Source : News Nation Bureau

MH370 Malaysia
Advertisment