ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हुई

ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में तीन जून को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है।

ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में तीन जून को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हुई

ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हुई (IANS)

ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में तीन जून को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है।

Advertisment

समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल फॉरेंसिक साइंसेस इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि नौ और शवों की पहचान की गई, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ा है। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

इसी बीच नेशनल डिसास्टर रिडक्शन कॉर्डिनेटर के प्रवक्ता डेविड डी लियोन ने कहा कि नए शवों की पहचान के बाद मृतकों की आधिकारिक संख्या 147 पहुंच गई है जबकि 276 लापता हैं।

गौरतलब है कि तीन जून को फ्यूगो ज्वालामुखी में अब तक का सबसे भयावह विस्फोट हुआ था।

और पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान बन सकते हैं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, रुझानों में PTI को मिली बढ़त

Source : IANS

Volcano Guatemala death toll increased in guatemal volcanao
      
Advertisment