ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। बीबीसी के मुताबिक, ग्वाटेमाला में रविवार को हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लापता लोगों की तलाश में सैनिक भी मदद कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल कॉऑर्डिनेशन फॉर डिजास्टर रिडक्शन ऑफ ग्वाटेमाला (कॉनरेड) ने सोमवार को मृतकों की संख्या 33 से बढ़कर 62 हो गई।
कई शवों को लावा के मलबे से बाहर निकालने के बाद यह इजाफा हुआ है।
कॉनरेड ने यह भी कहा कि अब तक 3,265 लोगों को बचाया गया है, 1,711 लोगों को अस्थाई पनागहगारों में आश्रय दिया गा है और इससे 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित है।
यह ज्वालामुखी मध्य अमेरिका का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है, जो एंटिगा के पास स्थित है।
और पढ़ें: भारत पाकिस्तान के बीच जंग की कोई गुंजाइश नहींः पाक आर्मी
Source : IANS