Corona से यूरोप में मरने वालों की संख्या बढ़ी, दुनिया मंदी की चपेट में, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

कोरोना से इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वहीं आईएमएफ (IMF) ने पुष्टि की है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रूप से कमजोर हुई है और अमेरिका ने युद्ध के समय खरीदारी की शक्तियां लागू की हैं.

कोरोना से इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वहीं आईएमएफ (IMF) ने पुष्टि की है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रूप से कमजोर हुई है और अमेरिका ने युद्ध के समय खरीदारी की शक्तियां लागू की हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Corona virus

कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

यूरोप में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या शनिवार को काफी बढ़ गई वहीं विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि महामारी आगामी कुछ समय में अपने चरम पर पहुंच जाएगी. इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वहीं आईएमएफ (IMF) ने पुष्टि की है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रूप से कमजोर हुई है और अमेरिका ने युद्ध के समय खरीदारी की शक्तियां लागू की हैं.

Advertisment

 इटली में संक्रमण के मामले खतरनाक रूप से बढ़ गए हैं

एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के फैलने के बाद से अभी तक पूरी दुनिया में इस महामारी से 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 27,989 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे इटली में संक्रमण के मामले खतरनाक रूप से बढ़ गए हैं. अधिकारियों ने आगाह किया कि है कि अभी संकट और गहरा सकता है क्योंकि दुनियाभर में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान, ड्यूटी पर पुलिस अधिकारी की होती है मौत तो 25 लाख दिए जाएंगे परिवार को

यूरोप में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अकेले यूरोप में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, इस बीमारी के धीमा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं और दुनिया पहले ही मंदी के दौर में जा चुकी है. स्पेन में 24 घंटे के अंदर 832 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 5690 पहुंच गई है जो इटली के बाद सर्वाधिक है जहां शुक्रवार को एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 969 लोगों की मौत हो गई.

भारत में बढ़ रहा कोरोना मामला

ईरान में कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत हो गई और भारत के पंजाब में एक दर्जन गांवों को सील कर दिया गया जहां एक गुरु ने दौरा किया था जिसे संक्रमण था और उससे ‘‘संक्रमण के फैलने’’ का खतरा है.

अमेरिका में कोविड-19 के 104,000 से अधिक मरीज सामने आए

अमेरिका में कोविड-19 के 104,000 से अधिक मरीज सामने आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को युद्धकाल की शक्तियों को लागू करते हुए एक निजी कंपनी को चिकित्सा उपकरण बनाने का अधिकार दिया. ट्रम्प ने जनरल मोटर्स को जारी किए आदेश में कहा, ‘आज के कदमों से वेंटीलेटर्स का उत्पादन जल्द होगा जिससे अमेरिकियों की जान बचेगी.’

ट्रंप ने सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज दिया

देश के 60 फीसदी हिस्से के लॉकडाउन होने और संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के चलते ट्रम्प ने अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े दो हजार अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर भी हस्ताक्षर किए.

यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था सीमाओं के बंद होने के कारण डावांडोल होती जा रही है

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने शुक्रवार को खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की. यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था सीमाओं के बंद होने के कारण डावांडोल होती जा रही है.

इटली के पीएम की चेतावनी संघ अपनी प्रासंगिकता खो सकता

इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने चेतावनी दी है कि यह संघ अपनी प्रासंगिकता खो सकता है. उन्होंने यहां के एक समाचार पत्र से कहा, ‘अगर यूरोप इस अभूतपूर्व चुनौती के लिए तैयार नहीं होता है तो पूरे यूरोपीय ढांचे का लोगों के लिए कोई मायने नहीं रहेगा.’

और पढ़ें:कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए इस खिलाड़ी ने फुटबॉल छोड़ पहना सफेद कोट

इटली का समर्थन करते हुए फ्रांस और स्पेन ने भी कहा कि संकट की घड़ी में मजबूत वित्तय व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन जर्मनी और नीदरलैंड राष्ट्रीय ऋणों को पूल करने के आह्वान का विरोध कर रहे हैं.

जर्मनी और नीदरलैंड राष्ट्रीय ऋणों को पूल करने के आह्वान का विरोध कर रहे हैं

 इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टिलीना जॉर्जीवा ने कहा कि विकासशील देशों की सहायता के लिए बड़े पैमाने पर खर्च किए जाने की आवश्यकता होगी और चेतावनी दी, ‘यह स्पष्ट है कि मंदी शुरू हो गई है.’

सीरिया तथा यमन जैसे युद्धग्रस्त देशों में लाखों लोग जान गंवा सकते हैं

एक ओर जहां यूरोप और अमेरिका कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने के लिए जूझ रहे हैं वहीं सहायता समूहों ने आगाह किया है कि उचित कदम न उठाने पर कम आय वाले देशों और सीरिया तथा यमन जैसे युद्धग्रस्त देशों में लाखों लोग जान गंवा सकते हैं जहां साफ-सफाई की स्थिति पहले से ही बदतर है.

अफ्रीकी संघ के अनुसार, अफ्रीका में आधिकारिक संख्या अब भी कम है. वहां शुक्रवार तक 83 लोगों की मौत हुई और 3200 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए. 

संवेदनशील क्षेत्रों में लाखों लोग मारे जाएंगे

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी, ‘अगर हम कोरोना वायरस को जंगल की आग की तरह फैलने देंगे तो दुनिया के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में लाखों लोग मारे जाएंगे.’

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 146 नए मामले सामने आए

इस बीच, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 146 नए मामले सामने आए तथा पांच और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,478 हो गई और 144 लोग जान गंवा चुके हैं. दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि शनिवार तक 4,811 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

और पढ़ें:चीन ने दुनिया को किया गुमराह, ऐसे फैलाया ‘किलर वायरस’,जानें तारीख दर तारीख

ज्यादातर 71 नए मामले इस विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित दाएगू शहर से सामने आए. वहीं, ब्रूनेई में इस विषाणु से 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. तेल संपन्न इस देश में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है. ब्रूनेई में मलेशिया में एक धार्मिक सभा से उसके दर्जनों नागरिकों के लौटने के बाद से 115 मामले सामने आए हैं.

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान ने की बातचीत

वहीं, सीरिया के राष्ट्रपति और संयुक्त अरब अमीरात के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक ने शुक्रवार को फोन पर बात की जो अरब देशों के साथ दमिश्क के तनावपूर्ण संबंधों में नरमी का संकेत है. अमीरात के आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के प्रयासों पर चर्चा की तथा इससे लड़ने के लिए एहतियाती कदमों की समीक्षा की.

World News coronavirus covid19
      
Advertisment