Advertisment

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हुई, 40 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि

चीन (China) में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है

author-image
Nihar Saxena
New Update
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हुई, 40 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि

संक्रमण के मामलों में आ रही है कमी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

चीन (China) में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए. उसने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई (Huwai) प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. इसके अलावा दो लोग अनहुइ में मारे गए.

यह भी पढ़ेंः प्रोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कई दल असहमत

31 क्षेत्रों में प्रकोप
हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है. आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है. उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है. वहीं कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

कम हो रहे मामले
शिन्हुआ ने आयोग के प्रवक्ता मी फेंग के हवाले से बताया कि हुबेई के बाहर शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 509 नए मामले सामने आए जो गत सोमवार को आए मामलों के मुकाबले 42.8 प्रतिशत कम हैं. मी ने कहा, 'यह दिखाता हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में बचाव एवं नियंत्रण की संयुक्त कार्रवाई और संख्त प्रबंधन का असर दिख रहा है.'

यह भी पढ़ेंः कानपुर: CAA विरोधी धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, मोहम्मद अली पार्क को कराया खाली

यह है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन 'सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम' (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

HIGHLIGHTS

  • चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908.
  • इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
  • गत सोमवार को आए मामलों के मुकाबले 42.8 प्रतिशत कमी.
china corona-virus Beijing WHO
Advertisment
Advertisment
Advertisment