logo-image

तुर्की में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 74

तुर्की में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 74

Updated on: 17 Aug 2021, 01:55 PM

अंकारा:

तुर्की के काला सागर क्षेत्र में भीषण बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है, जबकि 47 अन्य का कोई पता नहीं चल पाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 11 अगस्त को देश के उत्तर में काला सागर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कस्तमोनू प्रांत में 62 लोगों की मौत हो गई थी।

सिनोप प्रांत में ग्यारह और बार्टिन प्रांत में एक की मौत हो गई।

आपातकालीन और आपदा एजेंसी ने सोमवार को कहा कि कस्तमोनू से कुल 1,480, सिनोप से 560 और बार्टिन से 341 अन्य लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया है।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने आपदा पीड़ितों और वाहनों को सिनोप प्रांत से निकालने के लिए दो जहाज भेजे।

मूसलाधार बारिश ने बाढ़ की वजह से घरों को, पुलों को ध्वस्त कर दिया, कारों को बहा ले गई। बाढ़ के चलते इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में कटौती की गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.