सीरिया में हुए बम धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। ये धमाका सीरिया के उत्तरी प्रांत ओलेप्पो के चेकप्वाइंट पर हुआ। एक चश्मदीद के मुताबिक ये कार बम धमाका था जो सीरिया और तुर्की के बॉर्डर से थोड़ी दूरी पर हुआ है।
वहीं तुर्की की मीडिया के मुताबिक इस धमाके में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ये धमाका आईएस के आतंकियों ने किया है। आपको बता दें की मार्च 2011 में सीरिया में सरकार के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था। जिसके बाद से अब तक 3 लाख से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है।
Source : News Nation Bureau