चीनी राजदूत के खिलाफ बोलते ही नेपाल के पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला

काठमांडू पुलिस के एसपी कुमुद ढुंगेल ने बताया कि करीब 45 वर्षीय श्याम सापकोटा ने पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर खुकुरी से प्रहार किया गया है

काठमांडू पुलिस के एसपी कुमुद ढुंगेल ने बताया कि करीब 45 वर्षीय श्याम सापकोटा ने पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर खुकुरी से प्रहार किया गया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime( Photo Credit : social media)

सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सह महासचिव एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. यादव की गर्दन पर धारदार खुकुरी से प्रहार किया गया. खून से लथपथ यादव को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. काठमांडू के रिपोर्टर्स क्लब में पत्रकारों के साथ अन्तर क्रिया के बाद बाहर निकलते ही उन पर जानलेवा हमला हुआ है. काठमांडू पुलिस के एसपी कुमुद ढुंगेल ने बताया कि करीब 45 वर्षीय श्याम सापकोटा ने पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर खुकुरी से प्रहार किया गया है. हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है. हमलावर सापकोटा को पुलिस ने तत्काल नियंत्रण में ले लिया है. 

Advertisment

गर्दन पर गहरे घाव के कारण महेन्द्र यादव को ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रख कर इलाज किया जा रहा है. उपचार में संलग्न चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अवस्था गम्भीर है.  

महेन्द्र यादव ने रिपोर्टर्स क्लब में नेपाल में चीन के राजदूत के द्वारा दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे. उन्होंने चीनी राजदूत के बयान को कूटनीतिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने की मांग की थी. चीन के राजदूत को अपने हद में रहने और नेपाल को कूटनीतिक ज्ञान नहीं देने की नसीहत भी दी थी. हमलावर  पूरे समय पत्रकार के रूप में रिपोर्टर्स क्लब में ही मौजूद रहा. जैसे ही महेन्द्र यादव अपनी बात कह कर बाहर निकलने लगे वैसे ही हमलावर ने खुकुरी से उनके गर्दन पर वार कर दिया.

Source : News Nation Bureau

Nepal former minister chinese-ambassador
      
Advertisment