अमेरिका के एरिजोना में एक हवाई पार्क के ऊपर एक हेलीकॉप्टर और एक फिक्स्ड विंग विमान के हवा में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक स्थानीय समाचार आउटलेट के हवाले से बताया कि टक्कर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:30 बजे ग्रेटर फीनिक्स क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी शहर चांडलर में चांडलर म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई।
विमान उतरने में सक्षम था लेकिन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। समाचार आउटलेट ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS