म्यांमार के बागो क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद ने ये जानकारी दी है।
धमाका सोमवार को दोपहर करीब 12:20 बजे हुआ।
इसमें कहा गया है कि एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन पुरुषों और सात महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS