चीन से निकला वायरस दुनिया भर के देशों में तबाही लेकर आया है. इसका सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका में देखने को मिला है, जहां अब तक 50,000 से अधिक लोग जान से हाथ धो बैठे हैं. वहां अब तक 886,709 मामले सामने आए हैं, जबकि 85,922 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. दुनिया भर की बात करें तो अब तक 2,726,770 मामले सामने आए हैं और 191,084 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में 749,888 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मौतों के मामलों में दूसरे नंबर पर इटली है, जहां 25,549 लोग जान गंवा चुके हैं. उसके बाद स्पेन में 22,157 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की बात करें तो अब तक 23077 लोगों में कोरोना का संक्रमण हुआ है, जबकि 718 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4748 है.
यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज में सबसे बड़ी सफलता, दिल्ली के 4 मरीजों को आखिरी स्टेज से बचाया गया
कुल प्रभावित देश- 210
कुल मामले- 2,726,770
कुल मौत- 191,084
कुल मरीज ठीक हो गए- 749,888
यूएसए
कुल मामले- 886,709
कुल मौत- 50,243
कुल मरीज ठीक हो गए- 85,922
यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यकों के पक्ष में खुल्लमखुल्ला तुष्टिकरण कर रही हैं ममता बनर्जी, राज्यपाल ने लगाया गंभीर आरोप
इटली
कुल मामले- 189,973
कुल मौत- 25,549
कुल मरीज ठीक हो गए- 57,576
स्पेन
कुल मामले- 213,024
कुल मौत- 22,157
कुल मरीज ठीक हो गए- 89,250
यह भी पढ़ें : आतंकवादियों के लिए जहन्नुम का साल, अब तक 50 आतंकवादियों को मार गिराया गया
फ्रांस
कुल मामले- 158,183
कुल मौत- 21,856
कुल मरीज ठीक हो गए- 42,088
जर्मनी
कुल मामले- 153,129
कुल मौत- 5,575
कुल मरीज ठीक हो गए- 106,800
यह भी पढ़ें : Good News : कोरोना है या नहीं, आपको 5 सेकेंड में पता चल जाएगा
यूके
कुल मामले- 138,078
कुल मौत- 18,738
तुर्की
कुल मामले- 101,790
कुल मौत- 2,491
कुल मरीज ठीक हो गए- 18,491
यह भी पढ़ें : अब देश के लिए नहीं खेलना चाहते महेंद्र सिंह धोनी! इस दिग्गज ने माही की वापसी पर किया बड़ा खुलासा
ईरान
कुल मामले- 87,026
कुल मौत- 5,481
कुल मरीज ठीक हो गए- 64,843
चीन
कुल मामले- 82,804
कुल मौत- 4,632
कुल मरीज ठीक हो गए- 77,257
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए टीवी जगत के सितारे, शेयर किया Video
रूस
कुल मामले- 62,773
कुल मौत- 555
कुल मरीज ठीक हो गए- 4,891
Source : News Nation Bureau