आने वाले दिनों में अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग बनेगा पाकिस्तान: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि वो दिन दूर नहीं जब लोग अल्पसंख्यकों के लिए पाकिस्तान को स्वर्ग के रूप में जानेंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आने वाले दिनों में अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग बनेगा पाकिस्तान: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि वो दिन दूर नहीं जब लोग अल्पसंख्यकों के लिए पाकिस्तान को स्वर्ग के रूप में जानेंगे।

Advertisment

शरीफ ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा,  'हमने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिससे आने वाले दिनों में उनकी जिंदगी में बदलाव आएगा।'

पाकिस्तान के चकवाल में राज मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान पाक पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान में किसी भी धर्म को मानने वालों को समान अधिकार मिलेंगे जिससे हम सब मिलकर काम कर सकें और देश की सुरक्षा और विकास में अपना सहयोग दे सकें।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में नमाज पढने का समय तय करने की तैयारी में नवाज शरीफ सरकार

पाक पीएम ने कहा, 'मैंने अधिकारियों से ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के तीर्थ यात्रियों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।'

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक नवाज शरीफ ने कार्यक्रम में कहा,  'इस्लाम के अलावा बाकी धर्म भी शांति को ही बढ़ावा देने की बात करते हैं इसलिए हमें शांति के लिए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का परमाणु क्षमता वाले बाबर-3 मिसाइल का पनडुब्बी से सफल परीक्षण का दावा किया

 उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में बाबा गुरुनानक और गंधार यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए उनकी सरकार के तरफ से हर तरह का समर्थन दिया जाएगा।'

कार्यक्रम के दौरान पीएम शरीफ ने कहा, 'इस्लाम भी हमें यही सिखाता है कि हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए और अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक दोनों को एक ही नजर से देखना चाहिए।'

HIGHLIGHTS

  • आने वाले दिनों में अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग बनेगा पाकिस्तान:शरीफ
  • इस्लाम हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है:नवाज शरीफ

Source : News Nation Bureau

akistan PM Nawaz Sharif minorities in Pakistan
      
Advertisment