दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जबीर मोती प्रत्यपर्ण से बचने के लिए बनाया ये बहाना

भगोड़ा आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जबीर मोती ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ सुनवाई के दौरान वहां की जेल की स्थिति का हवाला दिया.

भगोड़ा आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जबीर मोती ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ सुनवाई के दौरान वहां की जेल की स्थिति का हवाला दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जबीर मोती प्रत्यपर्ण से बचने के लिए बनाया ये बहाना

दाउद इब्राहिम( Photo Credit : फाइल फोटो)

भगोड़ा आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जबीर मोती ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ सुनवाई के दौरान वहां की जेल की स्थिति का हवाला दिया. प्रत्यर्पण से बचने के लिए उसने अमेरिकी फाइनेंसर और यौन अपराधों के गुनहगार जेफ्री एप्सटीन की आत्महत्या के मामले का संदर्भ दिया. आपराधिक नेटवर्क की ओर से 14 लाख डॉलर के धनशोधन के आरोपों पर मोती खुद को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा लड़ रहा है.

Advertisment

मोती के वकील एडवर्ड फिजगेराल्ड ने कहा कि अगर उसके मुवक्किल को न्यूयार्क की जेल में भेजा गया तो उसके खुदकुशी करने की आशंका है. वकील ने अपनी दलील के समर्थन में सोमवार को अमेरिका से वीडियो लिंक के जरिए दो सेवानिवृत्त जेल वार्डन की गवाही करायी. अमेरिका की एक जेल को लेकर सवाल उठे थे, क्योंकि अगस्त में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर (एमसीसी) में एप्सटीन वहां मृत पाया गया था.

इसे भी पढ़ें:RPSC 2nd Grade Teacher Result 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, यहां करें चेक

एमसीसी के पूर्व वार्डन मौरीन बेयर्ड ने कहा, ‘एप्सटीन के मामले को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उसकी (मोती की) मानसिक स्थिति (जेल में रहने के लिए) ठीक है.’ अदालत ने ब्रूकलिन में मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर के एक पूर्व वार्डन का बयान भी दर्ज किया. मोती के प्रत्यर्पण की स्थिति में जेल भेजे जाने से पहले उसे यहीं रखे जाने की संभावना है.

सोमवार को हुई सुनवाई में प्रत्यर्पण मामले में बयान दर्ज किए गए. न्यायाधीश के सामने 27 नवंबर तक दलीलें दी जा सकती हैं. उसी दिन न्यायाधीश फैसले की तारीख के बारे में बताएंगे.

World News dawood-ibrahim America
Advertisment