पाकिस्तान के अगले आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के 10वें कॉर्प्स के कमांडर रहे हैं, जिसके पास भारत की सीमा से लगे नियंत्रण रेखा के सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बावजूद बाजवा पाकिस्तान के लिए भारत के मुकाबले आतंकवाद को बड़ा खतरा मानते हैं। हालांकि पाक अधिकृत कश्मीर में लंबे समय तक काम करने की वजह से उन्हें आर्मी चीफ बनाया गया।
उरी में हुए हमले के जवाब में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। बाजवा गिलगित बाल्तिस्तान फोर्स कमांडर में मेजर जनरल रह चुके हैं।
डॉन के मुताबिक बाजवा गैर राजनीतिक व्यक्ति बताए जाते हैं। बाजवा के साथ काम कर चुके अधिकारियों का मानना है कि वह सुर्खियों में रहने की बजाए अपने सैनिकों के साथ काम करना पसंद करते हैं।
बाजवा 29 नवंबर को पाक के आर्मी चीफ का पदभार संभालेंगे। मौजूदा आर्मी चीफ राहील शरीफ 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- पाक के ऩए आर्मी चीफ भारत के मुकाबले आतंकवाद को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा मानते हैं
- बाजवा 29 नवंबर को पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का पदभार संभालेंगे
Source : News Nation Bureau