क्यूबा स्थित समाचार एजेंसी प्रेंसा लैटिन ने बताया कि अमेरिका में नए साल में 15 जनवरी तक 17 बार गोलीबारी हुई।
प्रेंसा लैटिन ने अमेरिकी वेबसाइट गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, पिछले साल, अमेरिका में आग्नेयास्त्रों की घटनाओं के कारण 20,658 लोगों की जान चली गई थी और 691 बार गोलीबारी के मामले दर्ज किए गए।
सिन्हुआ ने प्रेंसा लैटिन समाचार एजेंसी के हवाले से बताया, अन्य आंकड़ों से पता चला है कि 2019 की तुलना में 2021 में इस तरह के मामलों से होने वाली मौतों में 24 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS