Advertisment

ब्राजील में बड़ा हादसा, बांध ढहने से 7 की मौत, 300 लापता

दक्षिण-पूर्व ब्राजील में एक लौह-अयस्क खदान के एक बांध के ढहने की घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ब्राजील में बड़ा हादसा, बांध ढहने से 7 की मौत, 300 लापता

ब्राजील में बड़ा हादसा (IANS)

Advertisment

दक्षिण-पूर्व ब्राजील में एक लौह-अयस्क खदान के एक बांध के ढहने की घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. पीटीआई के मुसाबिक, करीब 300 लोग लापता हो गए. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद मिनास गेरास राज्य के ब्रमाडिन्हो के आसपास के ग्रामीण इलाके गाद से पट गए और इमारतें और वाहन जमींदोज हो गए. ब्राजील की सबसे बड़ी खनन कंपनी वेल के स्वामित्व वाले बांध के टूटने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है. लापता लोगों में से कई श्रमिक हैं जो बांध के कैफेटेरिया में दोपहर का भोजन कर रहे थे जो गाद में जमींदोज हो गया. 

और पढ़ें: अफगानिस्तान में वॉलीबाल मैच के दौरान विस्फोट, 4 की मौत

वेल के सीईओ फैबियो श्वार्ट्समैन नेरियो डी जेनेरो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांध अचानक ध्वस्त हुआ जिससे पूरे परिसर में मिट्टी फैल गई। वहां करीब 300 खदान कर्मचारी काम कर रहे थे. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बचाव और राहत कार्य जारी है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और उनके रक्षा मंत्री शनिवार को घटनास्थल का हवाई दौरा करेंगे.

Source : IANS

brazil dam collapse
Advertisment
Advertisment
Advertisment