चीन के कड़े ऐतराज़ के बावजूद दलाई लामा पहुंचे मंगोलिया

चीन ने मंगोलिया से मांग की थी कि दलाई लामा को देश में आने से रोका जाय।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
चीन के कड़े ऐतराज़ के बावजूद दलाई लामा पहुंचे मंगोलिया

फाइल फोटो

चीन के कड़े विरोध के बावजूद बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को मंगोलिया पहुंचे और बौद्ध भिक्षुओं से मुलाक़ात की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने शुक्रवार को कहा था कि वह चीन किसी देश में या किसी भी हैसियत से दलाई लामा के अलगाववादी गतिविधियों का कड़ा विरोध करता है। चीन ने मंगोलिया से मांग की थी कि दलाई लामा को देश में आने से रोका जाय।

Advertisment

मंगोलिया के विदेश मंत्री सेंडिन मंख ऑर्गील ने शुक्रवार को कहा था कि दलाई लामा की मंगोलिया यात्रा का यहाँ की सरकार से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, मंगोलिया चीन को नाराज़ नहीं कर सकता है। दलाई लामा की योजना 22 नवंबर तक उलान बटोर में रुकने की है।

यह भी पढ़ें: दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने भारत को चेताया

इससे पहले खबर आई थी कि दलाई लामा अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खंडू के आमंत्रण पर अगले साल की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। दलाई लामा तवांग जाएंगे, जहां विश्वप्रसिद्ध बौद्ध विहार है। चीन ने इस यात्रा पर भी कड़ा एतराज़ जताया है। चीन ने कहा है कि दलाई लामा की इस यात्रा से भारत और चीन के संबंधों पर असर पड़ सकता है।

Source : News Nation Bureau

Dalai Lama Mongolia china INDIA
      
Advertisment