/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/23/32-Pm-modi.jpg)
दलाई लामा (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चीन दौरे का स्वागत करते हुए तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने रविवार को कहा कि दोनों देशों के मिलकर काम करने से अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा फायदा मिल होगा।
दलाई लामा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छा है, न तो भारत और न ही चीन में एक दूसरे को बर्बाद करने की क्षमता है।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में हमें साथ-साथ रहना है तो बेहतर है कि दोस्त की तरह रहें। अगर साथ रहे तो भारत और चीन मिलकर अर्थव्यवस्था के अलावा कई और भी क्षेत्रों में बड़े योगदान कर सकते हैं।’
और पढ़ें: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत
गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद उन्होंने चीन के वुहान शहर में 27-28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की घोषणा की है।
इस सम्मेलन में कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मेघालय से AFSPA हटाया गया, अरुणाचल में 8 पुलिस स्टेशनों तक सीमित
Source : News Nation Bureau