आस्ट्रेलिया में 'डेबी' तूफान का कहर जारी, प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने यात्रा रद्द करने की अपील की

आस्ट्रेलिया में तूफान 'डेबी' का कहर जारी है जिससे देशभर में मौसम की प्रतिकूल स्थिति बनी हुई है।

आस्ट्रेलिया में तूफान 'डेबी' का कहर जारी है जिससे देशभर में मौसम की प्रतिकूल स्थिति बनी हुई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आस्ट्रेलिया में 'डेबी' तूफान का कहर जारी, प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने यात्रा रद्द करने की अपील की

आस्ट्रेलिया में 'डेबी' तूफान का कहर जारी (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया में तूफान 'डेबी' का कहर जारी है जिससे देशभर में मौसम की प्रतिकूल स्थिति बनी हुई है। इसके चलते देश के दक्षिणपूर्व क्षेत्र के स्कूलों को बंद किया गया है और मालिकों को कर्मचारियों को अपने घर भेजने को कहा गया है।

Advertisment

मौसम विभाग को दिनभर में महीने भर जितनी बारिश होने का अंदेशा है। क्वींसलैंड के दो बड़े शहर और ब्रिस्बेन में तेज बारिश हो रही है और यहां गुरुवार दोपहर को हवा की रफ्तार 90 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

क्वींसलैंड के उपप्रीमियर जैकी ट्राड ने स्थानीय लोगों से सुरक्षा उपाय बरतने को कहा है। ट्राड ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि भारी बारिश के दौरान बच्चें और उनके माता-पिता सड़कों पर हों।'

प्रशासन ने 'क्वींसलैंड एसिस्ट 17' के तहत लगभग 1,200 आस्ट्रेलियाई रक्षाबलों की तैनाती की है। इस अभियान के दौरान मुख्य प्राथमिकता पर्यटन हब व्हिटसंडे द्वीपों के संरक्षण की है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने लोगों से अपनी यात्रा योजनाओं को रद्द करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: 

इस साल के अंत में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो सकती है मुलाकात

ओबामा के 'हेल्थकेयर' प्लान के बाद अब ट्रंप की जलवायु नीति को पलटने की तैयारी

Source : IANS

australia Cyclone Debbie Cyclone
      
Advertisment