अमेरिका ने आधे से ज्यादा राजनायिकों को क्यूबा से लौटने का आदेश दिया है। अमेरिका के इस फैसले को लेकर क्यूबा के विदेश मंत्री जोसेफिना विडाल ने इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया है।
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान विडाल ने कहा, 'हमलोगों ने अमेरिकी सरकार के फैसले पर विचार किया। यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया कदम है।'
जोसेफिना विडाल ने यह भी संभावना जताया, 'अमेरिका के इस फैसले से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ सकती है। साथ ही द्विपक्षिय संबंधों पर भी असर पड़ सकता है।'
हालांकि अपने बयान में जोसेफिना विडाल ने जोड़ा, 'क्यूबा दोनों देशों के बीच इस तरह के मामले के हल को लेकर आगे बढ़ कर पहल करेगा।'
इसे भी पढ़ेंः ट्रंप ने ओबामा के क्यूबा समझौते को किया रद्द, नए यात्रा, व्यापार पर लगाए प्रतिबंध
हाल ही में क्यूबा में रहस्यमय हमलों के कारण अमेरिकी राजनयिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है। नुकासन को देखते हुए अमेरिका ने यह कदम उठाया है।
इससे प्रभावित कर्मचारियों को सुनने में दिक्कत, चक्कर, सिरदर्द, थकान और सोने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- अमेरिका ने क्यूबा से अपने कई राजनायिकों को बुलाया वापस
- रहस्यमय हमलों से राजनयिकों के स्वास्थ्य को पहुंचा है नुकसान
Source : News Nation Bureau