Advertisment

फिदेल कास्त्रो के निधन पर क्यूबा में 9 दिन का राष्ट्रीय शोक, 4 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के निधन पर क्यूबा में 9 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फिदेल कास्त्रो के निधन पर क्यूबा में 9 दिन का राष्ट्रीय शोक, 4 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति कास्त्रों का निधन

Advertisment

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के निधन पर क्यूबा में 9 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। कास्त्रो का अतंमि संस्कार 4 दिसंबर को सैंटियागो में किया जाएगा।

क्यूबा सरकार के मुताबिक सभी सरकारी दफ्तरों और सेना मुख्यालयों पर 4 दिसंबर तक देश का झंडा आधा झुका रहेगा। लोग इस दौरान कास्त्रों का अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की उम्र में राजधानी हवाना में निधन हो गया। कास्त्रो का भारत से बेहद लगाव था। वो भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का बेहद सम्मान करते थे और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी बहन मानते थे।

कास्त्रों को क्यूबा में कम्युनिस्ट क्रांति का जनक माना जाता है और वह आधुनिक विश्व में सबसे बड़े कम्युनिस्ट नेताओं में एक माने जाते हैं। अमेरिका के बिलकुल नजदीक क्यूबा में कम्युनिस्ट शासन चलाने वाले कास्त्रों ने खराब स्वास्थ्य के चलते वर्ष 2008 में देश की सत्ता अपने छोटे भाई राउल कास्त्रों को सौंप दी थी।

Source : News Nation Bureau

yechuri Fidel Castro कास्त्रो का निधन condoles fidel castros death Cuba
Advertisment
Advertisment
Advertisment