मगरमच्छ ने उड़ते पक्षी पर किया हमला, जानवरों के शवों ने किया हैरान, देखें वीडियो

मगरमच्छ ने एक पक्षी को दबोच लिया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Crocodile attacked

Crocodile attacked( Photo Credit : social media)

इस धरती पर कई तरह के जानवर मौजूद हैं. मगर इनमें से कुछ ऐसे जानवर होते जो बेहद खूंखार श्रेणी में आते हैं. इनके आसपास होने से जान का खतरा बना रहता है. शेर, बाघ और तेंदुआ जैसे जानवरों की गिनती खूंखार जानवरों में होती है. लेकिन मगरमच्छ और घड़ियाल के हमले से बचना आसान नहीं है. मगरमच्छ की खासियत है कि वह पानी के अंदर और ताकतवर हो जाता है. आइए आज हम आपको दिखाते है कि किस तरह से मगरमच्छ ने एक पक्षी को दबोच लिया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

इस वायरल वीडियो में एक मगरमच्छ उड़ते हुए पक्षी को अपना शिकार बनाता है. यह पक्षी उड़ते हुए जैसी मगरमच्छ के करीब आया, उसने झट से उस पर हमला बोल दिया. इसके बाद उसे लेकर पानी के अंदर चला गया. इस वीडियो में हैरान करने वाली बात ये है कि वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ पानी से बाहर निकला हुआ है. वह मरे जानवरों पर आराम कर रहा है.

इस बीच एक पक्षी अचानक उसके करीब आ जाता है. पक्षी ने जैसे ही अपना पैर मगरमच्छ पर रखना चाहा, वैसे ही उसे पकड़ लिया. मगर जैसे ही पक्षी मगरमच्छ के सिर पर पैर रखता है, वह तुरंत सक्रिय हो जाता है. वह झट से पक्षी की गर्दन पकड़ लेता है. से उसकी गर्दन ही दबोच लेता है. इसके बाद वह उसे पानी में लेकर चला जाता है. जाहिर सी बात है वह उसे खा गया होगा.

Source : News Nation Bureau

newsnation Crocodile attacked Crocodile Attack newsnationtv crocodile video
      
Advertisment