Coronavirus: चीन में बिना लक्षण वाले कोरोना का कहर, इस महानगर में लॉकडाउन

चीन में शंघाई सबसे बड़ा शहर है और देश की वाणिज्यिक राजधानी की पहचान रखता है. इस शहर की आबादी 2.6 करोड़ है. शंघाई के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शंघाई के पुडोंग और आसपास के क्षेत्रों को...

चीन में शंघाई सबसे बड़ा शहर है और देश की वाणिज्यिक राजधानी की पहचान रखता है. इस शहर की आबादी 2.6 करोड़ है. शंघाई के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शंघाई के पुडोंग और आसपास के क्षेत्रों को...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
कोरोना वायरस

कोरोना वायरस( Photo Credit : File Pic)

चीन में फिर से कोरोना वायरस लौट आया है. लगातार दो दिन से कोरोना के मामले 1200 से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. इसके साथ ही चीन ने अपने देश के सबसे बड़े शहरों में से एक शंघाई को पूरी तरह से लॉकडाउन में डाल दिया है. इसके साथ ही व्यापक स्तर पर पूरे महानगर में कोरोना की जांच शुरू हो गई है. बता दें कि चीन में ये साल 2020 के बाद ये सबसे बड़ा लॉकडाउन है. साल 2020 में चीन ने वुहान में 76 दिनों तक के लिए लॉक डाउन लगा दिया था. यहां ये भी बताना जरूरी है कि चीन में सबसे पहले वुहान में ही कोरोना के मामले सामने आए थे, इसके बाद ये वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था.

Advertisment

चीन की वाणिज्यिक राजधानी है शंघाई

चीन में शंघाई सबसे बड़ा शहर है और देश की वाणिज्यिक राजधानी की पहचान रखता है. इस शहर की आबादी 2.6 करोड़ है. शंघाई के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शंघाई के पुडोंग और आसपास के क्षेत्रों को सोमवार से शुक्रवार तक लॉकडाउन लागू किया गया है. साथ ही बड़े स्तर पर लोगों की कोविड की जांच की जा रही है. शंघाई के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हुआंगपु नदी के वेस्ट साइड में डाउनटाउन क्षेत्र में शुक्रवार से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में ही रहें, बेवजह न निकलें. खाने-पीने की चीजों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें. सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी आवश्यक दफ्तरों को छोड़कर अन्य दफ्तरों को बंद कर करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: चीन का गरीबी कम करने का अनुभव अफ्रीका के लिए सीखने लायक

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हालात सामान्य होने तक बंद करने का फैसला लिया गया है. 26 मिलियन की आबादी वाले शहर शंघाई में अब कई सेक्टरों को बंद कर दिया गया है. जगह-जगह बूथ बनाए गए हैं, जिन पर कोविड की जांच की जा रही है. हालांकि लॉकडाउन से शंघाई की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है. क्योंकि कोरोना की वजह से शंघाई का डिज़्नी थीम पार्क पहले से ही बंद है.

HIGHLIGHTS

  • चीन के सबसे बड़े शहर में लॉक डाउन
  • कोरोना फिर से उठा रहा चीन में सिर
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ठप
Covid outbreak चीन कोरोना covid19 lockdown china कोरोनावायरस coronavirus शंघाई
Advertisment