कोविड-19: संयुक्त राष्ट्र महासभा की अप्रैल, मई में होने वाली बैठकें स्थगित

संयुक्त राष्ट्र महासभा की अप्रैल और मई में होने वाली बैठकें ‘‘तेजी से बढ़ रही’’ कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन सितंबर में होने वाले उच्चस्तरीय वार्षिक महासभा सत्र की तारीखों में बदलाव की अभी कोई योजना नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की अप्रैल और मई में होने वाली बैठकें ‘‘तेजी से बढ़ रही’’ कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन सितंबर में होने वाले उच्चस्तरीय वार्षिक महासभा सत्र की तारीखों में बदलाव की अभी कोई योजना नहीं है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

संयुक्त राष्ट्र महासभा की अप्रैल, मई में होने वाली बैठकें रद्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र महासभा की अप्रैल और मई में होने वाली बैठकें ‘‘तेजी से बढ़ रही’’ कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन सितंबर में होने वाले उच्चस्तरीय वार्षिक महासभा सत्र की तारीखों में बदलाव की अभी कोई योजना नहीं है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष (पीजीए) के कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि पीजीए तिजानी मोहम्मद बंदे ने तेजी से फैल रही कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर आमने-सामने की बैठकों को बेहद सीमित करने के ताजा निर्देशों के मद्देनजर अप्रैल और मई में होने वाली महासभा की बैठकें स्थगित करने का फैसला किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः CM योगी का निर्देश- लॉकडाउन खत्म हुआ तो भी बिना मास्क के नहीं निकल पाएंगे बाहर

बंदे ने छह मई को द्वितीय विश्व युद्ध के समापन के 75 साल पूरे होने के अवसर पर होने वाली पूर्ण बैठक, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने पर त्वरित तकनीकी बदलाव के प्रभाव को लेकर प्रगति का जायजा लेने के लिए 11 मार्च को होने वाली उच्चस्तरीय विषयगत चर्चा और 22 मई को उपभोक्ता बाजार पर अनौपचारिक संवाद स्थगित करने का फैसला किया है. इसके अलावा 17 अप्रैल से मई के अंत तक महासभा की आमने-सामने की सभी बैठकें भी रद्द की गई हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक से को पूछा गया कि क्या सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र को रद्द करने की कोई योजना है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है.

Source : Bhasha

INDIA corona-virus china united nation
      
Advertisment