/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/12/italy-corona-virus-73.jpg)
मृतकों के आंकड़े में इटली है शीर्ष पर.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
इटली में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 271 है. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली की शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से बताया कि 619 दैनिक मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, वहीं कुल दैनिक 1,996 एक्टिव मामलों के साथ संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 100,269 हो गया है.
यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले जालिम मुखिया को लेकर SSB का इनपुट सही निकला, 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
24 घंटों में 2079 मरीज ठीक हुए
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 2,079 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 32,534 हो गई है. बोरेल्ली ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीजों में से 28,144 वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, पहले दिन की तुलना में इसमें 98 कम हैं. वहीं 116 मरीजों की कमी के साथ 3,381 मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं और 68,744 घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Covid-19: अब विश्व बैंक ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात
मृतकों की संख्या
इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 8 हजार 862 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में शनिवार सुबह तक कुल 16 लाख 98 हजार 416 लोग महामारी से संक्रमित थे, जबकि अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हुए कुल तीन लाख 76 हजार 677 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown में रुकने को कहा तो 'निहंगों' ने पुलिसकर्मी के हाथ काटे, दो अन्य को किया जख्मी
अमेरिका शीर्ष पर
कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक पांच लाख एक हजार 301 मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: एक लाख 58 हजार 273, एक लाख 47 हजार 577 और एक लाख 25 हजार 931 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं. सबसे अधिक मौतों के मामले में कुल 18,849 मौतों के साथ इटली पहले, जबकि कुल 18,769 मौतों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है. वहीं, महामारी के चलते स्पेन और फ्रांस में क्रमश: कुल 16,081 और 13,197 मौतें हुईं हैं.
HIGHLIGHTS
- इटली में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19,468 हो गई है.
- कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 271 है.
- इटली के बाद 18,769 मौतों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है.