S.Korea में कोविड-19 मामले बढ़े, एक दिन में 50 हजार से अधिक केस दर्ज

दक्षिण कोरिया में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. दक्षिण कोरिया में लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 52 हजार 788 नये केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कोरिया में कुल केसों की संख्या 26,890,488 हो गई है.

दक्षिण कोरिया में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. दक्षिण कोरिया में लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 52 हजार 788 नये केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कोरिया में कुल केसों की संख्या 26,890,488 हो गई है.

author-image
IANS
New Update
XBB varient

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दक्षिण कोरिया में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. दक्षिण कोरिया में लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 52 हजार 788 नये केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कोरिया में कुल केसों की संख्या 26,890,488 हो गई है.

Advertisment

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि शनिवार का आंकड़ा बीते दिन यानी शुक्रवार को आए 53,698 केसों से कम है. हालांकि, एक सप्ताह में कोरोना वायरस के केसों में 2,000 से अधिक केसों की बढ़ोतरी हुई है. कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन एजेंसी के अनुसार, कोरोना वायरस से 52 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या 30 हजार 330 हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते शुक्रवार को 25 मरीजों की हालत बेहद गंभीर थी. लेकिन शनिवार तक गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या 460 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि देश में बढ़ रहे नोवेल कोरोना वायरस के केस सातवीं लहर का संकेत हो सकते हैं. लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

covid-19 South Korea nn live 50 thousand cases
      
Advertisment