पाकिस्तान में चीन से अधिक हुए कोविड-19 के मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बृहस्तपतिवार को चीन से अधिक हो गए. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,688 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,246 हो गए

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बृहस्तपतिवार को चीन से अधिक हो गए. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,688 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,246 हो गए

author-image
Aditi Sharma
New Update
covid 19

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बृहस्तपतिवार को चीन से अधिक हो गए. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,688 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,246 हो गए. अमेरिकी ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के 84,160 मामलों के साथ चीन विश्व में वायरस से प्रभावित देशों की सूची में 18वें नंबर पर है और पाकिस्तान 17वें नंबर पर है.

Advertisment

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अभी तक पाकिस्तान में वायरस से 1,770 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 82 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछने 24 घंटे में 4,688 नए मामले भी सामने आए. अभी तक 30,128 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 32,910 मामले सिंध प्रांत से, इसके बाद पंजाब में 31,104, खैबर पख्तुनख्वा में 11,373, बलूचिस्तान में 5,224, इस्लामाबाद से 3,544, गिलगित-बाल्टिस्तान से 824, आजाद कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाले) में 285 मामले हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20,167 नमूनों की जांच भी की गई.

अभी तक देश में 615,511 लोगों की जांच हो चुकी है. चीन के वुहान से पिछले साल फैलने शुरू हुए इस वायरस से दुनियाभर में अभी तक 6,511,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,86,000 से अधिक लोगों की जान गई है.

Source : Bhasha

covid-19 corona news corona-virus Corona Viru updates corona-cases
Advertisment