कोविड-19: ब्रिटेन ने ईद के मद्देनजर लॉकडाउन को किया और भी सख्त

मैनचेस्टर, ब्रैडफोर्ड और लीसेस्टर शहरों समेत उत्तरी इंग्लैंड में लाखों परिवारों को ब्रिटेन के बाकी हिस्सों की तुलना में शुक्रवार से कड़े लॉकडाउन नियमों का सामना करना पड़ेगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मैनचेस्टर, ब्रैडफोर्ड और लीसेस्टर शहरों समेत उत्तरी इंग्लैंड में लाखों परिवारों को ब्रिटेन के बाकी हिस्सों की तुलना में शुक्रवार से कड़े लॉकडाउन नियमों का सामना करना पड़ेगा. ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका में ईद के मद्देनजर कड़े लॉकडाउन नियमों की घोषणा की गई है. नियमों के तहत एक साथ घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध शामिल है.

Advertisment

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बताया, ‘‘हम कोरोना वायरस के प्रसार के नवीनतम आंकड़ों को लगातार देख रहे हैं, और दुर्भाग्यवश हमने उत्तरी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में संक्रमण की बढ़ती दर देखी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण का प्रसार काफी हद तक घरों में मिलने-जुलने और सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियम का पालन नहीं करने के कारण होता है.’’

स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा, ‘‘मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों को प्रार्थना के लिए फिर से खोल दिया गया है, लेकिन कोविड-19 से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखनी होगी.’’

Source : News Nation Bureau

britain covid-19 Eid
      
Advertisment