कोविड-19 : इटली में 63,927 संक्रमित, 6,077 लोगों की मौत

इटली में 21 फरवरी को देश के उत्तरी क्षेत्रों में महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या वर्तमान में बढ़कर 63,927 हो गई है.

इटली में 21 फरवरी को देश के उत्तरी क्षेत्रों में महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या वर्तमान में बढ़कर 63,927 हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Covid 19

कोविड-19 : इटली में 63,927 संक्रमित, 6,077 लोगों की मौत( Photo Credit : IANS)

इटली में 21 फरवरी को देश के उत्तरी क्षेत्रों में महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या वर्तमान में बढ़कर 63,927 हो गई है. कोरोनावायरस इमरजेंसी का प्रबंधन देखने वाले सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने कहा कि सोमवार को मौत के 601 नए मामले सामने आने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 6,077 हो गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, रविवार तक दर्ज किए गए 59,138 मामलों में कुल संक्रमणों की संख्या 4,789 या 8 प्रतिशत बढ़ी. वहीं शनिवार को 793 लोगों की मौते के मुकाबले रविवार को 651 लोगों की मौत देखने को मिला, जिससे यह कहा जा सकता है कि मृत्यु का आंकड़ा दैनिक रूप से घट रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 100 दिन बाद खाली हुआ शाहीनबाग, CAA के विरोध में धरने पर बच्‍चों संग बैठी थीं महिलाएं

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेलेली ने सोमवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यद्यपि मामलों की पुष्टि वाले और लोगों की मौत वाले आंकड़ों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन पहले दिन की तुलना में अगले दिन संख्या में कमी आ रही है." हालांकि, हेल्थ अथॉरिटी ने चेतावनी दी है कि देश में अभी भी मौजूद महामारी में कमी के रुझान की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 335 की मौत, तीन हफ्ते का लॉकडाउन

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 76 नये मामले सामने आने के साथ ही नौ लोगों की मौत हो गई है. देश में इस घातक वायरस से अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 9,037 पर पहुंच गई है. दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं बचाव केद्र ने मंगलवार को कहा कि अब तक 171 मामले ऐसे हैं जो विदेश से संक्रमण लेकर देश आए हैं. यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अन्य देशों में प्रकोप के भयावह रूप लेने के बीच अधिकारियों ने संक्रमित लोगों के देश में प्रवेश को रोकने के लिए सीमा नियंत्रण गतिविधि तेज कर दी है. देश के करीब 7,700 मामले दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू और पड़ोस के इलाकों से सामने आए हैं जहां हजारों संक्रमित लोग रहस्यमयी चर्च संप्रदाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

(With PTI Inputs)

Source : IANS

covid-19 corona-virus Italy
      
Advertisment