logo-image

इमरान की बढ़ी मुश्किलें, हो सकते हैं गिरफ़्तार

कोर्ट ने कहा है कि पीटीवी चैनल पर हुए हमले के मसले पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ सुप्रीमो इमरान खान और पाकिस्तानी अवामी तहरीक चीफ ताहिरुल क़ादरी के अरेस्ट वारंट को अमल में लाया जाय

Updated on: 21 Oct 2016, 03:46 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की एंटी-टेररिस्ट कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस को निर्देश दिया कि पीटीवी चैनल पर हुए हमले के मसले पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ सुप्रीमो इमरान खान और पाकिस्तानी अवामी तहरीक चीफ ताहिरुल क़ादरी के अरेस्ट वारंट को अमल में लाया जाय।  साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि गिरफ्तारी की अनुपालन रिपोर्ट अब तक दाख़िल क्यों नहीं की गई है। 

रोष जताते हुए अदालत ने कहा कि इन दोनों सहित 68 अन्य अभियुक्तों को 17 नवम्बर तक गिरफ्तार कर पेश किया जाय। 

आपको बता दें कि 1 सितंबर 2014 को इन दोनों दलों के समर्थकों ने पीटीवी चैनल के दफ्तर पर हमला कर दिया था।  उस वक़्त चश्मदीदों ने बताया था कि तकरीबन 400 लोगों के समूह ने ने इस हमले को अंजाम दिया था।

इस हमले के बाद कुछ देर के लिए पीटीवी का प्रसारण कुछ देर के लिए रुक गया था। इससे पहले ऐसा 12 अक्टूबर 1999 को हुआ था. इसी दिन परवेज़ मुशर्रफ ने तख़्तापलट किया था।