/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/01/u-34-12.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : File Photo)
चीन में घातक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है और इसके संक्रमण के कुल 11,791 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई दूसरे देश अपने नागरिकों को हुबेई प्रांत से बाहर निकालने के लिए विमान भेज रहे हैं. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या 259 हो चुकी है और इसके संक्रमण के कुल 11,791 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में शनिवार को बताया कि 1,795 मरीज नाजुक स्थिति में हैं. वहीं कुल 17,988 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है.
कुल 243 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शुक्रवार को 2,102 नए मामलों की पुष्टि हुई है. भारत समेत कई अन्य देशों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के 124 मामलों की पुष्टि हुई है. यहां केरल में पहला मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत को मोदी सरकार तैयार, रविशंकर बोले- शंकाएं करेंगे दूर
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 1,36,987 ऐसे लोगों का पता लगाया गया है जो कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए थे. इनमें से 6,509 को चिकित्सीय निगरानी के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई.
भारत ने अपने नागरिकों को बाहर निकाला
सरकारी विमानन सेवा एयर इंडिया का विशेष विमान कोरोना वायरस के केंद्र चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को लेकर शनिवार सुबह नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआई) पर पहुंच गया. एयर इंडिया ने यह जानकारी दी. उड़ान सेवा के अनुसार, दिल्ली हवाईअड्डे पर सुबह 7.26 बजे पहुंचे विमान से 324 भारतीय वापस लाए गए हैं. वापस लाए गए भारतीयों में 211 छात्र और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी को मानेसर और दिल्ली में सेना की ओर से बनाए गए खास शिविर में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री सीतारमण, 10.15 बजे कैबिनेट बैठक में रखेंगी बजट
विशेष उड़ान से लाए गए
एयर इंडिया ने वुहान में फंसे भारतीयों को अपनी पहली विशेष उड़ान से निकालना शुरू कर दिया. इस विमान में डबल डेकर जंबो 747 के साथ 15 केबिन क्रू और पांच कॉकपिट क्रू के सदस्य थे. यह विमान आईजीआई (टी3) से वुहान के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ था. क्रू के अलावा विमान में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों की टीम तथा एयर इंडिया के पैरामेडिकल स्टाफ का एक सदस्य भी शामिल था.
HIGHLIGHTS
- चीन में घातक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है.
- इसके संक्रमण के कुल 11,791 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
- कई दूसरे देश अपने नागरिकों को हुबेई प्रांत से बाहर निकालने के लिए विमान भेज रहे हैं.