कोविड-19 (Covid-19): मिस्र में लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन

Coronavirus Epidemic: समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिब्रिल कुछ समय पहले ही कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उनका निधन वास्तव में शनिवार देर रात हो गया था.

Coronavirus Epidemic: समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिब्रिल कुछ समय पहले ही कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उनका निधन वास्तव में शनिवार देर रात हो गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Mahmoud Jibril

महमूद जिब्रिल (Mahmoud Jibril)( Photo Credit : IANS)

Coronavirus Epidemic:लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल (Mahmoud Jibril, Former Prime Minister of Libya) का 68 वर्ष की आयु में मिस्र की राजधानी काहिरा में निधन हो गया. एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वह कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से संक्रमित थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिब्रिल कुछ समय पहले ही कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उनका निधन वास्तव में शनिवार देर रात हो गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से डरे विदेशी निवेशक, मार्च के दौरान भारतीय बाजारों से रिकॉर्ड पैसा निकाला

सूत्र ने कहा कि हालांकि, रविवार को उनके निधन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई. इससे पहले कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें काहिरा के एक अस्पताल में 10 दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया था. लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर अल-गद्दाफी को हटाने और मारने के एक साल बाद वर्ष 2012 में गठित हुआ लीबिया के उदारवादी दलों का गठबंधन 'नेशनल फोर्सेस एलायंस' के जिब्रील प्रमुख थे.

covid-19 coronavirus corona Libya Coronavirus Lockdown Mahmoud Jibril
Advertisment