Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जापान में 1,000 अरब डॉलर का पैकेज, आपातकाल का ऐलान

Coronavirus (Covid-19): जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बड़े क्षेत्रों में आपात स्थिति घोषित करने का प्रस्ताव किया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Shinzo abe

प्रधानमंत्री शिंजो एबे (Japanese Prime Minister Shinzo Abe)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो एबे (Japanese Prime Minister Shinzo Abe) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बड़े क्षेत्रों में आपात स्थिति घोषित करने का प्रस्ताव किया. साथ ही उन्होंने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) को कोरोना वायरस के झटके से राहत देने के लिये 1,000 अरब डॉलर मूल्य के पैकेज का भी प्रस्ताव किया. एबे ने संवाददाताओं से कहा कि आपात स्थिति की घोषणा आज कर दी है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 2,476 प्वाइंट उछला, निफ्टी 8,750 के ऊपर

तोक्यो में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़े

हाल में देश में खासकर तोक्यो में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा, कि फिलहाल हम शहरी क्षेत्रों खासकर तोक्यो में नये संक्रमण के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. आपात स्थिति की घोषणा से क्षेत्रीय प्रशासकों (गवर्नर) के पास लोगों को घरों में रहने तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद कराने का अधिकार आ जाएगा. हालांकि यह यूरोप के अन्य देशों में ‘लॉकडाउन’ (Coronavirus Lockdown) से अलग है. इसमें पुलिस को लोगों को घर में रहने के आग्रह या प्रतिष्ठानों को बंद कराने का कानूनी अधिकार शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें: भारी कर्ज और कोरोना वायरस से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान को IMF ने दिया बड़ा झटका

एबे ने कहा कि हमारा अनुमान है कि बंद एक महीने रह सकता है. हम लेगों से सहयोग करने और एक-दूसरे से दूर रहने को कहेंगे ताकि आपसी संपर्क नहीं हो. संक्रमण का एक बड़ा कारण आपस में संपर्क है. उन्होंने कहा कि अगर हम जापान में आपात स्थिति घोषित करते हैं, हम अन्य देशों की तरह शहरों को बंद नहीं करेंगे. विशेषज्ञों ने हमसे कहा है कि इस प्रकार के कदम की जरूरत नहीं है. जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 3,650 मामले सामने आये हैं. उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिये 1000 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकज की भी घोषणा की है जो जीडीपी का करीब 20 प्रतिशत है.

Economic Package covid-19 Relief Package Coronavirus Epidemic Shinzo Abe corona-virus japan coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment