/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/13/corona-virus10-21.jpg)
मैं भी कोरोना का मरीज हूं, गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी( Photo Credit : IANS)
कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनिया भर में आम से लेकर खास लोगों तक में दहशत कायम कर रखा है. दुनिया भर में साढ़े चार हजार से अधिक लोग इस वायरस के शिकार हो चुके हैं, वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी इस वायरस से पीड़ित बताई जा रही हैं. सोफी के अलावा ब्राजील के प्रेसिडेंट को भी कोरोना वायरस होने की आशंका है और जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया है. अब खबर आ रही है कि आस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और यह बात उन्होंने खुद ट्वीट कर बताई है.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, इतना बढ़ा महंगाई भत्ता
आस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज सुबह मैं तापमान और गले में खराश के साथ जगा. मैंने तुरंत टेस्ट कराए. बाद में मेरा कोविड- 19 पॉजिटिव पाया गया. अभी ठीक महसूस कर रहा हूं. समय-समय पर जानकारी देता रहूंगा.’
— Peter Dutton (@PeterDutton_MP) March 13, 2020
गृह मंत्री पीटर डटन के अलावा ऑस्ट्रेलिया में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को भी COVID-19 ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद केन रिचर्डसन का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है. अभी यह जाहिर नहीं हुआ है कि केन पर कोरोना वायरस ने अटैक किया है या नहीं.
यह भी पढ़ें : दिलचस्प हो गया है हरियाणा में राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस के सामने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सोमवार से सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक माहामारी का रूप ले चुका है और उन्हें अपनी विदेश यात्राओं पर पुनर्विचार करना चाहिए.
मॉरिसन ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सलाह देते हैं कि वह विदेश यात्रा करने की जरूरत पर पुनर्विचार करें. अपनी मंजिल, उम्र अथवा स्वास्थ्य की परवाह किए बिना.' दूसरी ओर, चीन, इटली, दक्षिण कोरिया और ईरान से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक को आगामी हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us