दुनिया में कोरोना वायरस ने फैलाया मातम, अबतक 2,06,567 लोगों की हुई मौत

चीन(China) के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा 2,06,567 तक पहुंच गया है.

चीन(China) के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा 2,06,567 तक पहुंच गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

दुनिया में कोविड-19 से 2,06,567 लोगों की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

चीन(China)  के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा 2,06,567 तक पहुंच गया है. यह जानकारी आधिकारिक स्रोतों से मिली सूचनाओं को एएफपी द्वारा सोमवार को अंतररराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे)संकलित आंकड़ों से हुई है. दुनियाभर के 193 देशों में अब तक 29,61,540 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि कम से कम 8,09,400 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisment

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा तैयार की गई संक्रमितों के आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल गंभीर मामलों में ही जांच कर रहे हैं. अमेरिका (america) कोविड-19 (Covid-19) से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 9,65,933 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 54,877 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से की सिफारिश मनोनीत कोटे से उद्धव पहुंचे विधान परिषद

इटली दूसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं। यहां पर 26,644 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं एवं 1,97,675 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. कुल 2,09,465 मामलों और 23,521 मौतों के साथ स्पेन तीसरे स्थान पर है. फ्रांस में 1,62,100 मामले सामने आए हैं जिनमें 22,856 लोगों की मौत हुई है जबकि ब्रिटेन में 20,732 लोगों ने अपनी जान कोविड- 19 से गंवाई है. यहां कुल 1,52,840 मामलों की पुष्टि हुई है.

चीन में (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) में अबतक 82,830 मामलों की पुष्टि हुई है और 4,633 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. इनमें हाल में हुई एक मौत और संक्रमण के तीन मामले शामिल हैं. कोविड-19 से यूरोप महाद्वीप दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 13,79,443 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 1,24,759 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से 10,12,573 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इनमें से 57,513 लोगों की मौत हुई है.

और पढ़ें:PAK सेना प्रमुख बाजवा की नापाक हरकत, इस किताब के जरिये उठाया कश्मीर का मुद्दा

लातिन अमेरिकी और कैरीबियाई देशों में 1,69,174 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 8,292 लोगों की मौत हुई है. एशिया (पश्चिम एशिया छोड़कर) में कोविड-19 के 2,04,217 मामले सामने आए हैं और 8,077 लोगों की मौत हुई. पश्चिम एशिया में 1,56,097 मामले आए हैं और 6,392 लोगों की मौत हुई है. अफ्रीका में कोविड-19 से 32,015 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,425 लोगों की मौत हुई है. प्रशांत क्षेत्र में 109 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है जबकि 8,023 मामले सामने आए हैं.

Source : Bhasha

covid-19 china America coronavirus
Advertisment