logo-image

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख के पार; 51000 से अधिक लोगों की मौत हुई

जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा मामले US से सामने आए हैं जहां 2 लाख 45 हजार 66 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 6 हजार 75 लोगों की मौत हो गई है.

Updated on: 03 Apr 2020, 08:32 AM

पेरिस:

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी द्वारा गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई की गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह होने वाली है. इससे पहले  न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका (america) के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें. साथ ही कुओमो ने चेताया कि उनके शहरों को भी न्यूयॉर्क जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है, जहां संक्रमण से करीब 16 हजार लोगों की जान जा सकती है. महामारी पर अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में कुओमो ने गेट्स फाउंडेशन से जुडे़ एक समूह के हवाले से दर्शाए गए मौत के अनुमानों के आंकड़ों की ओर ध्यान दिलाया.

इन अनुमानों के मुताबिक, महामारी के समाप्त होने तक 93000 अमेरिकियों और 16000 न्यूयॉर्क वासियों की मौत हो जाएगी. कुओमो ने कहा, ' लेकिन बाकी देश को यह बताता है कि केवल न्यूयॉर्क नहीं है. अगर आप इस संख्या पर भरोसा करते हैं तो न्यूयॉर्क में 16000 मौतें, इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क के बाहर भी हजारों मौतें होने जा रही हैं.'

जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा मामले US से सामने आए हैं जहां 2 लाख 45 हजार 66 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 6 हजार 75 लोगों की मौत हो गई है.

कहां कितने मामले?

इटली
कुल मामले- 115,242
कुल मौत- 13,915

स्पेन
कुल मामले-112,065
कुल मौत- 10,348

चीन
कुल मामले- 81,554
कुल मौत- 3,312

जर्मनी
कुल मामले- 84,794
कुल मौत- 1,107

फ्रांस
कुल मामले- 59,105
कुल मौत- 5,387

ईरान
कुल मामले- 50,468
कुल मौत- 2,921

(भाषा से इनपुट)