/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/29/lock-down-in-uk-48.jpg)
वाशिंगटन डीसी ने दिए लोगों को घरों पर रहने के आदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना अब दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. शक्तिशाली देश भी इसके सामने घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब ट्रंप प्रशासन ने भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. वाशिंगटन ने लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए हैं और बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
Washington imposes stay indoors order amid coronavirus outbreak
Read @ANI story | https://t.co/o58FbpD7ynpic.twitter.com/2AeRhxya2c
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2020
आदेश में कहा गया है कि जो भी इन निर्देशों का उल्लंघन करेगा उन्हें 5 हजार USD बतौर फाइन के तौर पर देने पड़ सकते हैं इसके अलावा 90 दिनों की जेल भी हो सकती है. यहां अब तक कोरोना के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेयर मुरील बोसेर ने सोमवार को ये आदेश दिए. हालांकि लोग जरूरी सामना लेने के लिए घरों से बाहर निकल सकते हैं. बोसेर ने कहा, 'घर पर रहिए कोरोना से जंग जीतने का यही एक अच्छा तरीका है. खुद और अपने परिवार को कोविड 19 से बचाइए. काफी लोग जानना चाहते हैं कि वो कैसे मदद कर सकते हैं तो इसका जवाब है घर पर रहकर.'
इससे पहले यहां 50 लोगों के एक जगह इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बता दें, अमेरिका में कोरोना के अब तक डेढ़ लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2828 लोगों की मौत हो गई है.
Source : News Nation Bureau