कोरोना वायरस के खतरे के बीच चीन विरोधी भावनाएं भी बढ़ीं, कई देशों में नस्लीय टिप्पणी

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच पूरी दुनिया में चीन विरोधी भावनाएं (Anti China Feelings) भी बढ़ती जा रही हैं.

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच पूरी दुनिया में चीन विरोधी भावनाएं (Anti China Feelings) भी बढ़ती जा रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Corona

कोरोना वायरस ने टीनी विरोधी भावनाओं को भी दिया बढ़ावा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच पूरी दुनिया में चीन विरोधी भावनाएं (Anti China Feelings) भी बढ़ती जा रही हैं. कई देशों ने चीन के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और कई रेस्तराओं से चीनी नागरिकों (Chinese Citizens) को अपमानित होकर लौटना पड़ रहा है. दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग और वियतनाम में कई रेस्तराओं ने चीनी ग्राहकों को सेवा देने से इनकार कर दिया है. वहीं, इंडोनेशिया के एक होटल तक स्थानीय लोग मार्च करते हुए गए और चीनी अतिथियों को वहां से चले जाने के लिए कहा. फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के कई समाचारपत्रों की आलोचना उनकी नस्लवादी टिप्पणियों के लिए हो रही है. चीन और एशिया के अन्य हिस्सों के लोग यूरोप और अमेरिका में नस्लवाद का सामना करने की शिकायत कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Terrorist Attack: श्रीनगर में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हुआ आतंकी हमला, फेंका गया ग्रेनेड

दो दर्जन देश प्रभावित
चीन के बाहर अब तक दो दर्जन देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इससे अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बीमार पड़ गए हैं. कई देशों ने वुहान से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेजे हैं. कई देशों के साथ चीन के कूटनीतिक, राजनीतिक और कारोबारी संबंध अच्छे नहीं होने के बीच इस वायरस के प्रसार ने चीन विरोधी भावनाओं को भड़काने में योगदान दिया है. दक्षिण कोरियाई वेबसाइटों पर ऐसी अनेक टिप्पणियां आ रही हैं जिन पर चीन के लोगों को बाहर निकालने या उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है. सियोल में समुद्री खाद्य पदार्थ वाले एक रेस्तरां ने अपने यहां बोर्ड लगा दिया, 'चीनी नागरिकों को प्रवेश नहीं'.

यह भी पढ़ेंः तंजानिया में गरीबी से छुटकारा पाने के फेर में मची भगदड़, कम से कम 20 की मौत

हांगकांग में भी बढ़ी विरोधी भावनाएं
अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में किसी ने चीनी-अमेरिकी नागरिक एरी देंग को लेकर यह अफवाह फैला दी कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है. वहां वह पांच अन्य छात्रों के साथ बैठी हुई थी और एकमात्र एशियाई थी. इसी दौरान छात्र परेशान होने लगे और अपना सामान लेकर वहां से निकल गए. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट इस संबंध में हटाया है. वहीं, हांगकांग में पहले से ही चीन के खिलाफ भावनाएं प्रबल थीं लेकिन इस बीमारी के बाद यह स्थिति और भी बढ़ गई है. पिछले सप्ताह हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने चीन जाने वाली उच्च स्तरीय ट्रेन सेवाओं को रोक दिया था और उड़ानों की संख्या कम कर दी थी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरसः ट्वीट कर ट्रोल हुए पाक राष्ट्रपति, छात्र रोते हुए बोले-बचाओ

जापानी रेस्तरां का खाना परोसने से इनकार
हांगकांग में जापान के एक रेस्तरां ने चीन के लोगों को भोजन परोसने से इनकार कर दिया है. वहीं, फ्रांस में भी ऐसी स्थिति भी देखने को मिली जब लोगों ने एशियाई दिख रहे व्यक्ति को देखकर अपना रास्ता बदल लिया. पेरिस में चीनी समुदाय के कानूनी सलाहकार सोक लाम ने कहा, 'लोगों को यह नहीं मानना चाहिए कि हम एशियाई हैं तो हमारे जरिए वायरस फैलने की संभावना ज्यादा है.' वहीं, जर्मनी में एक समाचारपत्र ने एक व्यक्ति की सुरक्षात्मक कवच वाली तस्वीर के साथ 'मेड इन चाइना' लिख दिया.

HIGHLIGHTS

  • चीन के बाहर अब तक दो दर्जन देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए.
  • द कोरिया, जापान, हांगकांग और वियतनाम में चीनी ग्राहकों को सेवा देने से इनकार.
  • कई देशों ने वुहान से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेजे.
indonesia corona-virus china Hongkong Anti Chinese
      
Advertisment