अमेरिका चुनाव पर कोरोना वायरस का साया, बिडेन-सैंडर्स की रैलियां रद्द

दो प्रमुख डेमोक्रेटिक दावेदारों पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) और सीनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) ने कोरोना वायरस के चलते मंगलवार रात को होने वाली अपनी रैलियां रद्द कर दीं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bernie Senders Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना वायरस का साया.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिका (America) में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में दो प्रमुख डेमोक्रेटिक दावेदारों पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) और सीनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते मंगलवार रात को होने वाली अपनी रैलियां रद्द कर दीं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बिडेन के चुनावी अभियान संचालकों ने कहा है कि वे आगे होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह लेते रहेंगे. वहीं सैंडर्स अभियान ने अपने बयान में कहा कि भविष्य के अपने कार्यक्रमों को लेकर वे स्थिति के आधार पर मूल्यांकन करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान का लड़ाकू विमान F-16 रिहर्सल के दौरान क्रैश, पायलट की मौत

कोरोना वायरस बने पहली बाधा
इन दोनों की रैलियां रद्द होने को 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बाधा के तौर पर देखा जा रहा है. सैंडर्स और बिडेन ने अपने उन समर्थकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इनकी रैलियों में हिस्सा लेने की योजना बनाई थी. इस मिनी सुपर मंगलवार को जब छह राज्यों इडाहो, मिशिगन, मिसिसिपी, मिसौरी, उत्तरी डकोटा और वॉशिंगटन के मतदाताओं को इस साल के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए पार्टी स्तर पर प्राथमिक पसंद को चुनने के लिए वोट करना था. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी में प्राथमिक स्तर पर जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि उनको पार्टी में कोई बड़ी चुनौती नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः अब कोरोना की चपेट में आईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, खुद को किया परिवार से अलग

अमेरिका में 900 मामले सामने आए
चीन के बाहर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. चीन के बाहर इटली में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अमेरिका में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार मंगलवार तक अमेरिका में कोविड-19 के 900 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पहला मामला 10 जनवरी को सामने आया था. वाशिंगटन के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. किंग काउंटी में 22 लोगों की मौत हुई है. जहां 190 मामले सामने आए. अधिकारियों के अनुसार अमेरिका में अभी तक 900 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस के चलते मंगलवार रात को होने वाली रैलियां रद्द कर दीं.
  • 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बाधा के तौर पर देखा जा रहा.
  • अमेरिका में कोविड-19 के 900 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
Bernie Sanders joe-biden Donald Trump corona-virus America Presidential Elections
      
Advertisment