'कोरोना वायरस ने दिखा दिया कि चुनौतियों से निपटने में वैश्‍विक प्रशासन कितना कमजोर है'

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि कोविड-19 के कारण दुनिया के समक्ष पेश हो रही चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन प्रणाली की कमियों को उजागर कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि कोविड-19 के कारण दुनिया के समक्ष पेश हो रही चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन प्रणाली की कमियों को उजागर कर दिया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Thermal Test

कोरोना वायरस ने वैश्‍विक प्रशासन की कमियां उजागर कर दीं : अकबरुद्दीन( Photo Credit : File Photo)

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के कारण दुनिया के समक्ष पेश हो रही चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन प्रणाली की कमियों को उजागर कर दिया है. कोविड-19 के कारण दुनियाभर की सरकारों के सघंर्ष की खबरों के बीच उनका यह बयान आया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के 35 लाख से अधिक मामले हैं और करीब 2,50,500 लोगों की इससे जान जा चुकी है. वहीं इससे निपटने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी पड़ गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी जी! किसी भी मजदूर से पैसा नहीं लिया जाएगा, गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश पढ़ें : संबित पात्रा

विश्व के कोरोनो वायरस के कारण स्वास्थ्य और मानवीय संकट में घिर जाने पर अकबरुद्दीन ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण पेश हो रही चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन प्रणाली की कमियां उजागर कर दी हैं.

उन्होंने कहा कि कई संकटों से निपटने के बाद हमें व्यवस्था को तत्काल मौजूदा समय के अनुसार बदलने की जरूरत होगी. अन्यथा वैश्विक शासन संकट नए तरह से व्यवस्था के सामान्य होने में बाधक बनेगा.

यह भी पढ़ें : पैसे नहीं तो 151 करोड़ रुपए का चंदा क्‍यों दे रही रेलवे, सोनिया के बाद राहुल गांधी ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा ‘‘ घरेलू स्तर पर विभिन्न तरह की चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भारत ने कोविड-19 से निपटने के लिए वैश्विक सार्वजनिक वस्तुओं के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय स्तरों की आपूर्ति से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के साथ काम करने की अपनी क्षमता दिखाई.’’ अकबरुद्दीन 30 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थानीय प्रतिनिधि के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

Source : Bhasha

covid-19 United Nations Global Administration Akbaruddin UN corona-virus coronavirus
Advertisment